रिपोर्ट के के।

फर्रुखाबाद।
राष्ट्रीय लोक दल द्वारा गणेश नगर डिग्गी लाल स्थित कार्यालय पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 29/ 9/2025 को उत्सव गेस्ट हाउस बढ़पुर में प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय को फर्रुखाबाद आगमन को लेकर चर्चा की गई। जिसमें जिलाध्यक्ष सूरज सिंह चौहान ने जिले के सभी पदाधिकारी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन करने को कहा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के कार्यक्रम में लेकर आना है। जिससे उन लोगों की समस्याओं को सुना जा सके। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सरकार की नई योजनाओं का पता चल सके। इस बैठक में लगभग दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई। इसमें मुख्य रूप से जिला महासचिव अनिल चौहान, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा , रोहित सिंह सोमवंशी , जिला सचिव रामेंद्र सिंह , मोहम्मद नईम खान , सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सब्बू खान , मदन सिंह, सतीश राजपूत, इमामुद्दीन व चंदन इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।