रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।

थाना मऊदरवाजा के ग्राम नगला खैरबन्द बाईपास, धर्म काटे के निकट रहने वाले 55 वर्षीय शिव शंकर भुर्जी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लक्ष्मी कोल्ड में आपरेटर की नौकरी करने वाले शिवशंकर के एक मात्र पुत्र आयुष उर्फ आशू ने आज सायं 5 बजे घर पहुचा तो उसने घर के अन्दर वाले कमरे में पिता को फांसी पर लटके देखा। नशा करने वाले शिवशंकर ने फांसी लगाने के लिए नीचे प्लास्टिक का ड्रम रखा और रस्सी से पंखे के हुक में फंदा लगाकर लटक गया। बताया जाता है कि शिवशंकर का पत्नी श्रीमती रीना से काफी विवाद चल रहा था। रीना चार पांच दिन पूर्व कहीं चली गई है। टेंशन के कारण शिवशंकर ने बीते दिन भी फांसी लगाने का प्रयास किया था। फारेसिक टीम ने घटना के साक्ष्य जुटाए। जसमई चौकी इंचार्ज अरविंद यादव ने शव का पंचनामा भरा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *