रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।

शहर के लोहाई रोड स्थित भारतीय इण्टर कालेज से बड़ी ही धूमधाम से श्री आदर्श रामलीला मंडल की ओर से निकाली गई। श्रीराम की बारात को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ पुलिसकर्मी सादा वर्दी में भी तैनात रहे। श्रीराम बरात का जगह जगह फूलों से स्वागत किया गया व आरती उतारी गई। सुन्दर बिजली की सजावट सभी का मन मोह रही थी। श्रीराम बरात में माता महिषासुर मर्दानी, खाटूश्याम जी, श्री गणेश जी, सूर्य देवता, हनुमान जी, भगवान् परशुराम, वराह अवतार, दुर्गा जी, वंशी चोर राधा, विश्ववा मित्र,व गुरु वशिष्ठ,काली का अखाड़ा, घोड़े पर सवार भगवान श्री राम,लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न आदि की भव्य 30 झांकियों निकाली गई।साथ में सुन्दर संगीत और गीत के साथ बैण्ड बाजों का आनन्द उठाया श्री राम बारात चौक, लोहाई रोड,नेहरु रोड, घुमना,नितगजा,महावीरगंज द्वितीय, स्टेट बैंक रोड,होते हुए चौक पर आयी। जिसके बाद पक्का पुल,गूदडी,नाला मघछरटा, होते हुए लोहाई रोड, फिर भारतीय कांलेज पहुची। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, मंत्री राजेश कसेरा, नवीन मिश्रा नबबू,रामनिवास गुप्ता नारद,पबल त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश भारद्वाज,आयुष पाण्डेय,दीपक मिश्रा,आदि मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *