रिपोर्ट आदिल अमान

कम्पिल/फर्रुखाबाद
कंपिल थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने 25 सितंबर को मिशन शक्ति विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत पुलिस टीम क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर खास स्थित रूप किशोर इंटर कालेज में जाकर बच्चों से उनकी समस्याएं जानीं।पुलिस टीम ने महिलाओं और छात्र-छात्राओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्हें सुरक्षा से जुड़ी हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया। इनमें यूपी-112, महिला हेल्पलाइन-1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 और साइबर अपराध हेल्पलाइन-1930 शामिल हैं।पुलिस टीम ने सड़क सुरक्षा और साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए। सोशल मीडिया के सुरक्षित इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया गया। ऑपरेशन सुदर्शन के अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान की जानकारी दी गई। नए कानूनों से भी लोगों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई।
इस दौरान सिपाही विजय , कविता ,चारु ,कल्पना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।