राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र के सुर्सी गांव निवासी महेश पुत्र हेमनाथ दिवाकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर एक युवक पर 92 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने ठठिया थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित के अनुसार, गांव का ही अर्पण कटियार पुत्र नीरज कटियार 1 जुलाई को उसके घर आया और खुद को भाजपा का मीडिया प्रभारी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवास योजना चालू की है, जिसका फार्म ऑनलाइन किया जा रहा है। उसने दावा किया कि उसकी कन्नौज के विधायक और सांसद से अच्छी जान-पहचान है और सिफारिश कर आवास स्वीकृत करवा देगा, लेकिन इसके लिए 10 हजार रुपये देने होंगे।
महेश का आरोप है कि अर्पण उसे बैंक ले गया और खाते में मोबाइल नंबर जुड़वाया। 5 जुलाई को वह फिर घर आया और महेश का मोबाइल, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और पैन कार्ड लेकर घंटों फोन में व्यस्त रहा। बाद में फोन लौटाते हुए कहा कि कोई मैसेज आए तो उसे बताना, कुछ दिन में खाते में आवास योजना की राशि आ जाएगी।
महेश का कहना है कि आरोपी उसके घर आता-जाता रहा और फोन लेकर कुछ देर बाद वापस कर देता था। 19 अगस्त को जब वह पंजाब नेशनल बैंक, सुर्सी शाखा पहुंचा तो खाते से 92 हजार रुपये गायब मिले। आरोप है कि अर्पण ने 24 जुलाई से 6 अगस्त के बीच 14 बार में पैसे निकाले, जिनमें से दो बार रकम अपने खाते में ट्रांसफर की। महेश ने बताया कि आरोपी के परिजनों ने पहले रकम लौटाने की बात कही थी, लेकिन अब मुकर गए हैं। शिकायत करने पर अर्पण ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
भाजपा ठठिया मंडल अध्यक्ष राजन अवस्थी ने स्पष्ट किया कि अर्पण कटियार पार्टी का कोई पदाधिकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस को पता लगाना चाहिए कि पीड़ित के रुपये किस खाते में गए।
ठठिया थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि शिकायत पत्र की जांच की जा रही है और प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *