रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ बिनौली आरबीएस टीम द्वारा आज श्री अशोक इंटर कॉलेज, जूड़ कमाला में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरों और किशोरियों में शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें पोषण, साफ-सफाईतलाशए जीवनशैली के सही नियमों के बारे में जानकारी देना था।
कार्यक्रम की शुरुआत चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता ने किशोरों में होने वाले प्राकृतिक बदलावों की जानकारी देकर की। उन्होंने बच्चों को बताया कि हरे पत्तेदार सब्जियां, दूध, गुड़-चना आदि का सेवन आयरन और अन्य पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए आवश्यक है। इसके अलावा, आरबीएस टीम द्वारा उपलब्ध कराई गई आयरन टैबलेट्स को नियमित रूप से खाने की सलाह दी गई।
डॉ. गुप्ता ने किशोरों को यह भी बताया कि किन चीज़ों से जागरूक ताकि चाहिए और अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है। बच्चों में पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्हें सही खान-पान और दिनचर्या अपनाने के सुझाव दिए गए।कार्यक्रम में सभी बच्चों का एचबी (हीमोग्लोबिन) टेस्ट भी किया गया। जांच में यह पाया गया कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं और किसी में एनीमिया नहीं पाया गया। इस अवसर पर आरबीएस टीम के साथ उपस्थित थे: बीपीएम प्रवीण, संजीव कुमार (फिजियोथैरेपिस्ट), डॉ. गुफरान, रेनू (स्टाफ नर्स), साक्षी (एएनएम), राहुल (लैब टेक्नीशियन)। इसके अतिरिक्त, कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार, उप प्रधानाचार्य आर. प्रताप और समस्त शिक्षकगण भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में किशोरों ने स्वास्थ्य और पोषण के महत्व को समझा और सक्रिय रूप से सवाल-जवाब में भाग लिया। इस पहल से बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें सही खान-पान और जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा भी मिली।