जिलाधिकारी बोलीं बेटियाँ समाज की धुरी, हर परिवार निभाए शिक्षा व सुरक्षा का संकल्प

रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/, बागपत में जिला संयुक्त चिकित्सालय बागपत में शुक्रवार को मिशन शक्ति 5.0 और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने की। आयोजन में कुल 20 नवजात कन्याओं की माताओं को पौधे, बेबी किट, स्लीपिंग बेड और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। खास बात यह रही कि माताओं ने अपनी बच्चियों के साथ केक काटकर इस दिन को यादगार बना दिया। सम्मानित माताओं में आयशा, काजल, नीतू, नसरीन, गुलिस्फा, मुस्कान, प्रीति, रूबी, मनीषा, निधि, रिहाना, मोनी, शैन, नयन, ऋतु, फिरोजा, हुमा समेत अन्य शामिल रहीं। इनमें गुलिस्फा को जुड़वां बेटियों का आशीर्वाद मिला, जिसने पूरे माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि बेटियाँ हमारे समाज और राष्ट्र की आत्मा हैं। समृद्ध समाज की पहचान उसकी बेटियों की मुस्कान से होती है। हमें संकल्प लेना होगा कि हर बेटी को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान मिले। मिशन शक्ति 5.0 का लक्ष्य ही यह है कि कोई भी बेटी अवसर से वंचित न रह सके। इस अवसर पर माताओं को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत जन्म से स्नातक तक बेटियों को छह चरणों में ₹25 हजार की आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत असहाय बालिकाओं को मासिक भत्ता और शिक्षा/विवाह में सहयोग, सुकन्या समृद्धि योजना एवं सामूहिक विवाह योजना जैसी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने नवजात शिशुओं की देखभाल और स्तनपान के महत्व पर उपयोगी सुझाव दिए। विशेषकर यह बताया गया कि जन्म के तुरंत बाद माँ का पहला दूध (कोलोस्ट्रम) शिशु का प्राकृतिक टीका है और छह माह तक केवल माँ का दूध ही शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है।
हाल ही में बड़ौत बस डिपो से शुरू की गई “आंचल पहल” का भी उल्लेख किया गया। इस पहल के तहत सार्वजनिक स्थानों पर ब्रेस्टफीडिंग बूथ स्थापित कर माताओं को सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। यह मिशन शक्ति 5.0 का एक प्रतीकात्मक कदम है, जिसका उद्देश्य मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य की रक्षा करना है। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व पंकज वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरचंद वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ. यशवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग वार्ष्णेय, आशा कार्यकत्रियाँ और बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *