सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने किया शुभारंभ, किसानों को मिली योजनाओं और पोषण संबंधी जानकारी

रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत
बागपत/ बागपत जिले के कलेक्ट्रेट स्थित लोकमंच पर गुरुवार को एक दिवसीय मिलेट्स सह प्रदर्शनी एवं जनपद स्तरीय तिलहन मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, विधायक योगेश धामा और जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं, कृषि विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मेले में चौलाई, बाजरा, रागी, कोदो और समा जैसे मोटे अनाजों के उत्पाद प्रदर्शित किए गए। अधिकारियों और विशेषज्ञों ने किसानों और आम नागरिकों को बताया कि मोटे अनाज यानी “श्री अन्न” न केवल शरीर को ताकत और ऊर्जा प्रदान करते हैं, बल्कि जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम में भी सहायक हैं।
सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलेट्स और तिलहन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं चला रही हैं। उनका उद्देश्य केवल पोषण और स्वास्थ्य को मजबूत करना नहीं है, बल्कि किसानों की आजीविका में स्थायी सुधार लाना भी है। उन्होंने बताया कि नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल्स और मिलेट्स पुनरोद्धार योजना किसानों को बाजार, तकनीक और योजनाओं से जोड़कर उनकी आय दोगुनी करने में मदद कर रही हैं।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने उपस्थित लोगों से अपील की कि हर परिवार अपने भोजन में कम से कम एक पोषक मोटा अनाज शामिल करे, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ और संतुलित आहार मिल सके। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज की खेती लागत कम और लाभ अधिक देती है।
विधायक योगेश धामा ने कहा कि मिलेट्स से न केवल किसानों की आय बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण रोजगार और महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए भी नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि बढ़ता बाजार किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को गति देने में सहायक होगा।
कार्यक्रम में प्रदर्शित स्टॉल्स पर मोटे अनाज के उत्पादों के साथ-साथ पोषण और खाद्य सुरक्षा अपनाने के संदेश भी दिए गए। विशेषज्ञों ने कहा कि बाजरा, ज्वार, रागी, कोदो और कुटकी जैसे अनाज कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, जिंक, आयरन और विटामिन बी से भरपूर होते हैं। ये “प्राकृतिक बूस्टर” की तरह काम करते हैं और शरीर को स्वास्थ्यवर्धक ऊर्जा प्रदान करते हैं।
अधिकारियों ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने आहार में “श्री अन्न” को शामिल करें और पोषण के साथ-साथ आर्थिक सशक्तिकरण में भी योगदान दें।
इस अवसर पर बागपत में विधायक योगेश धामा, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व पंकज वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, कृषि उपनिदेशक विभाति चतुर्वेदी, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव सहित कई अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहे।