पीड़ित द्वारा उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय के गुहार।

मनोज कुमार सोनी रिपोर्ट।
सोनभद्र,शक्तिनगर थाना अंतर्गत मिश्रा ग्राम पंचायत में पूर्वजों के जमीन हड़पने को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति के ऊपर गंभीर आरोप लगाया गया है।पीड़ित भगवान दास कुशवाहा चिल्काडा़ड निवासी द्वारा पुलिस अधीक्षक से लिखित आवेदन दिया है कि उसके पूर्वजों की जमीन को मिश्रा गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करके हड़पने का साजिश रची गई है।जिसमें फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र सहित कई दस्तावेज तैयार किया गया है। जिसमें कई अधिकारी सहित ग्राम प्रधान तक संलिप्त है। पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री तक लगाया न्याय के गुहार।