रिपोर्ट राजेंद्र सिंह, धुआँधार

कन्नौज। ठठिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में मरीजों को खून जांच की सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। वजह है कि लैब टेक्नीशियन अभिषेक कुमार हफ्तों से अस्पताल से गैरहाजिर चल रहा है।
लैब टेक्नीशियन की अनुपस्थिति से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खून की जांच न हो पाने से उन्हें या तो प्राइवेट लैब्स का सहारा लेना पड़ रहा है या फिर जांच के लिए जिला अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिससे मरीजों का आर्थिक और समय का दुरपयोग होता है। प्राइवेट लैव टेक्निशियन मरीजों से खून की जांच करने के नाम से मन माना पैसा वसूलते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ठठिया स्वास्थ्य केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का न मिल पाने के कारण मरीजों का आर्थिक नुक़सान झेलना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते मरीजों को इलाज में हो रही देरी अब ग्रामीणों के बीच नाराजगी का कारण बनती जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. राजन शर्मा ने बताया कि उन्हें लैब टेक्नीशियन के गैरहाजिर रहने की जानकारी मिली थी। बुधवार को जब उन्होंने स्वयं पीएचसी का निरीक्षण किया तो अभिषेक कुमार मौके पर मौजूद नहीं मिला। उन्होंने बताया कि कई दिनों से वह ड्यूटी पर नहीं आ रहा है। अस्पताल में न आने की वजह से उसका वेतन भी रोका जा रहा है और जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।