राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ठठिया क्षेत्र के भदौसी निवासी विजय द्विवेदी को एक बार फिर सपा का जिला मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। उनके पुनः प्रवक्ता बनाए जाने की खबर फैलते ही समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
गुरुवार को सपा के वरिष्ठ नेता कुक्कू चौहान ने भदौसी स्थित उनके आवास पर पहुंचकर फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने विजय द्विवेदी को जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और कहा कि पार्टी को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। वहीं समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। समाजवादी
पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि विजय द्विवेदी के प्रवक्ता बनने से संगठन को और मजबूती मिलेगी तथा जिले में समाजवादी पार्टी की आवाज और बुलंद होगी। इस मौके पर अंकित सिंह बघेल, पंकज पाल, राहुल सविता आदि लोग मौजूद रहे।