रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत बिनौली थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय स्वयं पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। एसपी ने कहा कि समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में भूमि विवाद से संबंधित कुल चार शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से एक का मौके पर ही राजस्व टीम भेजकर समाधान कराया गया। जबकि पांच अन्य शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया।
इसके साथ ही एसपी ने थाना परिसर में स्थित मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया और महिला पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर (अपराध) जितेंद्र सिंह यादव, एसएसआई नरेश चंद यादव, लेखपाल मुकुल कुमार, रामपाल यादव, वीरेंद्र बैंसला, विक्की बालियान, पूजा, अनुष्का, सूर्यप्रताप सिंह, सागर कसाना, एसआई शीलेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।