रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
बिहार प्रांत की महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाये। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव लखनपुर गांव में शनिवार को 23 वर्षीय विवाहिता संगीता का शव घर के कमरे में जंगले से साड़ी के फंदे पर लटका मिला।, जब पति हरीश ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। संदेह होने पर उसने जंगले से झांक कर देखा तो पत्नी को फांसी पर लटकता देख दंग रह गया। घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर लाइन ऑर्डर मोहम्मद कामिल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई, जिस पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से मशक्कत के बाद गेट खोला गया और शव को फंदे से उतारकर जांच की गई। टीम ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर साक्ष्य जुटाए। पति हरिश्चंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बिहार प्रांत के मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी। दोनों की मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले अहमदाबाद की एक प्राइवेट फैक्ट्री में हुई थी, जहां मजदूरी के दौरान उन्होंने शादी कर ली थी। हाल ही में संगीता मायके जाने की जिद कर रही थी, लेकिन पैसों की कमी के चलते उसने इनकार कर दिया।
पुलिस ने नायब तहसीलदार अनवर हुसैन की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर लाइन आर्डर ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। मृतका के परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है। जांच की जा रही है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *