रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बड़ौत। ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से रविवार को लौहड्डा गांव में स्वर्गीय हरफूल सिंह की स्मृति में भव्य निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ रालोद क्षेत्रीय महासचिव एवं छपरौली विधानसभा प्रभारी डॉ. अनिल आर्य और प्रभारी इंस्पेक्टर बड़ौत मनोज चहल ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।शिविर में दिल्ली और मेरठ से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विभिन्न रोगों से पीड़ित ग्रामीणों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित कीं। कुल 235 रोगियों की जांच की गई।
सर गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली के पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य तोमर तथा लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ के फिजिशियन डॉ. अमर तोमर, डॉ. अंकुर तोमर और डॉ. विनोद वेदवान ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में शुगर, बीपी और ईसीजी जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। डॉक्टरों ने रोगियों को उपचार के साथ-साथ संतुलित आहार, स्वच्छता और नियमित जांच की आवश्यकता पर भी बल दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों से उन्हें न केवल उपचार मिलता है, बल्कि बड़े शहरों में जाने की परेशानी और आर्थिक बोझ से भी राहत मिलती है। महिलाओं और बुजुर्गों ने शिविर की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार जताया। शिविर में थांबा चौधरी यशपाल सिंह, रालोद नेता अश्वनी तोमर, संयोजक महावीर सिंह तोमर, मुकेश तोमर, राजबीर सिंह, यशपाल सिंह, कृष्णपाल, ब्रजपाल सिंह, महेंद्र सिंह, आकाश तोमर, बिल्लू आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।