रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। मामला चर्चा में आते ही पुलिस सक्रिय हो गई। प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि फोटो वायरल करने की जानकारी मिलते ही जांच की गई। इसमें चार संदिग्ध युवकों को चिन्हित कर कोतवाली लाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है।