रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत / बिनौली थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान फेस 5.0 के अंतर्गत सोमवार को मां अंबा डिग्री कॉलेज, ग्वालिखेड़ा में पोषण पखवाड़ा जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशानुसार आयोजित हुआ, जिसमें बालिकाओं और महिलाओं को पोषण, स्वास्थ्य, अधिकार और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी अमर चन्द वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लड़कों और लड़कियों के बीच भेदभाव को समाप्त करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और समाज को चाहिए कि उन्हें समान अधिकार दिए जाएं। उन्होंने बालिकाओं से अपने फैसले स्वयं लेने और आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। सीएससी प्रभारी डॉ. विभाष राजपूत ने छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, जबकि डॉ. मोनिका सिंह ने स्तन कैंसर और डॉ. मिनाक्षी सिंह ने बच्चेदानी कैंसर से बचाव के उपाय बताए। इस दौरान थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा व मिशन शक्ति केद्र प्रभारी शेलेश चौधरी ने छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताए और “चुप्पी तोड़ो, आगे बढ़ो” संदेश के साथ महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। यूनिसेफ की डॉ. गरीमा सिंह ने 11 से 19 वर्ष की बालिकाओं के लिए न्यूनतम 12 यूनिट हिमोग्लोबिन स्तर बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने एनिमिया से बचाव, थकान और नींद की कमी जैसी समस्याओं से निपटने के उपाय भी बताए। डॉ. गरीमा ने छात्राओं को हरे पत्तेदार सब्जियों, दालों, मेवों, फलों, अंडे, मछली और दूध जैसे पौष्टिक आहार को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी। इस मौके पर छात्राओं को सैनिटरी पैड वितरित किए गए और स्वास्थ्य जांच हेतु परीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और स्वास्थ्य व सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछकर विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी/उपजिलाधिकारी अमर चन्द वर्मा, डॉ. गरीमा सिंह (यूनिसेफ), डॉ. विभाष राजपूत, डॉ. मिनाक्षी सिंह, थाना प्रभारी बिनौली राकेश कुमार शर्मा मिशन शक्ति केद्र प्रभारी शलेश चौधरी साइबर सेल प्रभारी विपिन कुमार मिशन शक्ति केद्र की सदस्य रजनी देवी यशपाल सिंह , जिला मिशन कोऑर्डिनेटर शालू, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ मौ. जुबैर, प्रबंधक बृजपाल शास्त्री, प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।