रिपोर्ट संतोष मिश्रा

आजमगढ़/शारदीय नवरात्रि के समापन पर बुधवार को बुढ़नपुर नगर पंचायत, कोयलसा, रानीपुर, सरैया समेत आस-पास के क्षेत्रों में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। पूरे जनपद में जगह-जगह मूर्ति विसर्जन की शोभायात्राएं निकाली गईं, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती, बैरिकेडिंग, ड्रोन कैमरों से निगरानी और जल पुलिस की मदद से विसर्जन स्थलों पर हर स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद रहे।
एसडीएम नंदिनी शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि “मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका को लेकर सभी आयोजकों और समितियों को पहले से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए थे। सभी ने प्रशासन का सहयोग किया और विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।”पुलिस बल, नगर पंचायत कर्मियों और प्रशासनिक अफसरों की सतर्कता से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, जिससे क्षेत्र में शांति और सौहार्द का माहौल बना रहा।
रानीपुर, कोयलसा और सरैया जैसे क्षेत्रों में विसर्जन यात्रा में ढोल-नगाड़ों, डीजे और रंगबिरंगी झांकियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। वहीं बुढ़नपुर नगर पंचायत क्षेत्र में विसर्जन का आयोजन विशेष रूप से व्यवस्थित और अनुशासित दिखाई दिया।स्थानीय लोगों और आयोजकों ने प्रशासन की तैयारियों की सराहना की और कहा कि इस बार का दुर्गोत्सव और विसर्जन कार्यक्रम बेहद शांति, सहयोग और व्यवस्था का उदाहरण बना।