राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शारदीय नवरात्रि पर्व पर ठठिया कस्बे में आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। नव युवक जन जागरण मण्डल ठठिया की ओर से मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में माता रानी के नौ अलग-अलग स्वरूपों की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं, जिन्हें देखने और जयकारों में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। शोभायात्रा का शुभारंभ दुर्गा मंदिर ठठिया से हुआ। इसके बाद यह ठठिया बाजार, मानीमऊ तिराहा होते हुए इन्द्रेश्वरनाथ मंदिर पहुंची और पुनः दुर्गा मंदिर ठठिया में धूमधाम से समापन हुआ। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु जयकारों के साथ भक्ति भाव से झूमते दिखे, वहीं कस्बे की गलियों और मार्गों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। मां दुर्गा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा पुलिस टीम के साथ मुस्तैदी से मौजूद रहे और शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया।
कार्यक्रम में राकेश तिवारी, पंकज अग्निहोत्री, शैलेन्द्र तिवारी (अध्यक्ष साधन सहकारी समिति ठठिया), लल्ला अवस्थी, राजन अवस्थी (भाजपा मण्डल अध्यक्ष), संजीव तिवारी, मदन अग्निहोत्री, अजय तिवारी, विजय गुप्ता, शैलेन्द्र भदौरिया, निक्कू शर्मा, नीलू, गुंजन कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *