राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शुक्रवार की रात सवारियां लेकर जा रही डबल डेकर बस एक बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित्र होकर खंदक में उतर गई। कोई बड़ा हादसा होता इससे पहले एक पेड़ के सहारे बस जैसे ही रुकी, वैसे ही बस पर मौजूद सवारियां चीख पुकार के साथ किसी प्रकार बस से नीचे उतरीं। गनीमत रही कि, सभी यात्री सकुशल हैं।
हादसा शुक्रवार की सायं जिले के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के सौंरिख मार्ग स्थित मढ़पुरा गांव के पास हुआ।
सौंरिख के किशई जगदीशपुर गांव निवासी बस ड्राइवर अजय प्रताप के मुताबिक बस में 15 सवारियां मौजूद थीं। बस को एरवाकटरा (औरैया) के लिए रवाना होना था। रास्ते में लाख गांव के मोड पर जैसे ही बस पहुंची तभी एक बाइक सवार को बचाने में स्टेयरिंग मोड़ते समय बस अनियंत्रित हो गई, और सड़क किनारे खंदक में एक पेड़ के सहारे रुकी। दुर्घटना के दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी काफी समय तक जुटी रही। हादसे में फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं, सभी को संसाधनों से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।