रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।

सातनपुर मंडी रोड पर सेन्ट्रल जेल चौराहे के निकट सेप्टिक टैंक फटने से 3 की मौत हो गई,5 गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। एक घायल बच्चे की कन्नौज अस्पताल ले जाते रास्ते में मौत हो गई।सेप्टिक टैंक के विस्फोट की चपेट में आने से निनौआ निवासी दीपक कश्यप का 24 वर्षीय पुत्र आकाश एवं राजेश सक्सेना का 25 वर्षीय पुत्र आकाश की मौत हो गई।हादसे में सेन्ट्रल जेल चौराहे के निकट निवासी विवेक यादव का 12,बर्षीय पुत्र रिदम, पंकज गुप्ता की 11 बर्षीय पुत्री अशिका, ग्राम निनौआ निवासी सुधीर श्रीवास्तव का 10 वर्षीय पुत्र प्रथम उर्फ उभय, गुंजन विहार कालोनी निवासी नीलू यादव का 9 वर्षीय पुत्र निखिल एवं 12 बर्षीय पुत्र पियूष घायल हो गए। जबकि हालत गंभीर होने के कारण प्रथम उर्फ उभय श्रीवास्तव को जनपद कन्नौज अस्पताल में रिफर किया गया अन्य घायलों को लोहिया अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।रिदभ की कन्नौज ले जाते समय रास्ते में तबियत ज्यादा बिगड़ने पर एम्बूलैंस चालक रिदभ को लेकर कमालगंज सीएचसी पहुंचा वहां के डाक्टर विकास पटेल ने रिदभ को मृत घोषित कर दिया।कार्यवाहक तहसीलदार सनी कनौजिया ने को हादसे की जानकारी 3,15 बजे हुई।वह लेखपालों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत ही जांच पड़ताल की जांच पड़ताल में पाया गया।सेप्टिक टैंक फटने के कारण हादसा हुआ।घटनास्थल ग्राम नारायणपुर का है।घटनास्थल की जमीन जनपद एटा तहसील अलीगंज के ग्राम नगला विशनू निवासी ओमशरन की पत्नी श्रीमती मुन्ऩी देवी के नाम है।घटनास्थल पर जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक डॉ 0 संजय सिंह,सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय व सभी थानों के थाना अध्यक्ष व भारी संख्या में पुलिस मौजूद रहा जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मीडिया को बताया कि सेप्टिक टैंक के फटने से हादसा हुआ है।जिसमें तीन की मौत हुई है पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों का उपचार किया जा रहा है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *