रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर के बाई रोड स्थित रोज गार्डन में द्रौपदी ड्रीम ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सपरिवार शिरकत की। जिलाधिकारी ने संबोधन में कहा कि जिस तरह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है, कि भारत को विश्व गुरु बनाना है। तो आज हम संकल्प लेते हैं कि आने वाले समय में भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि जब अंग्रेजों ने भारत को छोड़ा तब भारत की इकोनॉमी निम्नस्तर पर थी । लेकिन आज भारत की इकोनॉमी दिन व दिन बढ़ती जा रही है । यह संकेत देता है कि भारत आने वाले समय में विश्व गुरु होगा।

नीरा मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जो इस संस्कृति के मूलवासी हैं जो पूरे भारत में फैले हुए हैं ,वह अपनी आने वाली पीढ़ी को भी जागरूक कर सकें । अपने-अपने व्यवसाय में अपने-अपने नौकरी में सबको जाना पड़ा । लेकिन उनकी जड़ों को सूचना आवश्यक है । इसी उद्देश्य से यह सब यहां एकत्रित हुए हैं ।

आपको बता दे की द्रोपदी टीम ट्रस्ट की स्थापना 2003 में नीरा मिश्रा जो की प्राचीन संस्कृति व इतिहासकार शोध है । उनके द्वारा की गई थी, इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य युवाओं और महिलाओं का सशक्तिकरण है । और उनको एक बेहतर स्किल और नॉलेज प्रदान करना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुंजन चतुर्वेदी, भावना चतुर्वेदी, पिंटू राठौर, शिव शक्ति सैनी समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *