रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत /बड़ौत/ दोघट/ जिलाधिकारी बागपत के आदेश के अनुपालन में जनपद में आगामी पर्व और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा टीम ने 04 अक्टूबर को विशेष छापेमारी की। इस दौरान बड़ौत क्षेत्र की मावा भट्टियों और खाद्य स्टालों से कुल 04 नमूने संग्रहित किए गए। खराब गुणवत्ता पाए जाने पर 40 कि.ग्रा. मावा नष्ट किया गया, जबकि 24 कि.ग्रा. स्किम्ड मिल्क पाउडर और 20 लीटर रिफाइंड तेल को सीज किया गया।सहायक आयुक्त (खाद्य) डी. पी. सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बड़ौत, यज्ञ दत्त आर्य ने कार्रवाई करते हुए फौलाद नगर और ग्राम लूम्ब स्थित मावा भट्टियों का निरीक्षण किया
फौलाद नगर, बड़ौत
मतलूब मावा भट्टी से 40 कि.ग्रा. मावा (अनुमानित मूल्य ₹12,000) और 20 लीटर रिफाइंड तेल (अनुमानित मूल्य ₹5,300) जब्त किए गए। खराब गुणवत्ता पाए जाने पर मावा को मौके पर नष्ट किया गया और रिफाइंड तेल को सीज किया गया। ग्राम लूम्ब, बड़ौत
रिजवान मावा भट्टी से 24 कि.ग्रा. स्किम्ड मिल्क पाउडर (अनुमानित मूल्य ₹7,200) को सीज किया गया संग्रहित सभी नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा गया है। जाँच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II ने जनता से अपील की है कि वे केवल मान्यता प्राप्त और गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ ही खरीदें और किसी भी संदिग्ध खाद्य पदार्थ की सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को तुरंत दें।