-जिलाधिकारी की अनुशंसा पर भारत सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

रिपोर्ट विरेंद्र तोमर
बागपत-
बागपत में । उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च स्वामी विवेकानंद युवा पुरस्कार विजेता अमन कुमार ने अब राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए आवेदन किया है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अनुशंसा पर आवेदन भारत सरकार को भेजा गया है।
लोकभवन, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों राज्य युवा पुरस्कार 2023-24 प्राप्त करने वाले अमन अब राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अमन ने कहा कि वे युवाओं को समाज सेवा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने उड़ान यूथ क्लब के माध्यम से कई सामाजिक व तकनीकी नवाचार किए हैं, जिनमें कांवड़ यात्रा एप, स्वीप बागपत एप और सूचना सेतु एप प्रमुख हैं।
आर्थिक संघर्षों के बावजूद सफलता पाने वाले अमन आज बागपत के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं।