रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर

बागपत / बागपत में समाजवादी पार्टी ने आगामी 2026 के उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनावों को लेकर अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। रविवार को जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी शिक्षक और स्नातक क्षेत्र की 11 विधान परिषद सीटों पर अपने सिंबल से चुनाव लड़ेगी। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल प्रधानाचार्य ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष जयसिंह यादव ने संभाला। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार मेरठ-सहारनपुर खंड के शिक्षक और स्नातक क्षेत्र की विधान परिषद चुनाव तैयारियों पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव नगेंद्र सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी जब भी सत्ता में रही, तब शिक्षक समाज और विद्यालयों की स्थिति सुधारने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। उन्होंने बताया कि वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को मानदेय देने के लिए सरकार ने 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि 2017 में सत्ता में आई भाजपा सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया, जिससे वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों के हित पर गहरा असर पड़ा। बैठक में मेरठ-सहारनपुर खंड की विधान परिषद चुनाव तैयारियों के तहत जिला अध्यक्ष रविंद्र देव यादव ने समाजवादी शिक्षक सभा बागपत और पार्टी के अन्य संगठन पदाधिकारियों को बूथवार संयोजक और सहसंयोजक की जिम्मेदारी सौंपा। वर्ष 2020 के चुनाव आधार पर बागपत जनपद में शिक्षक मतदाताओं के लिए 7 बूथ और स्नातक मतदाताओं के लिए 14 बूथ बनाए गए थे। अब सभी 21 बूथवार सूची तैयार कर ली गई है और सभी सदस्य जनपद भर में मतदाता सूची में शिक्षकों और स्नातकों के नाम सम्मिलित कराने हेतु चलने वाले अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव संजीव त्यागी, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल प्रधानाचार्य, सचिन त्यागी, हरपाल तोमर, रामभवन, के.के. बागी, जयवीर सिंह, विनोद कुमार, प्रमोद खारी, अशोक कुमार, राहुल यादव, भालेंद्र यादव, इरशाद मलिक, अब्दुल वाहिद कुरेशी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और सपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
नगेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव, समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश ने बैठक को सार्थक बताते हुए कहा कि पार्टी आगामी विधान परिषद चुनाव में शिक्षक और स्नातक मतदाताओं के लिए हर संभव प्रयास करेगी और पार्टी के लिए निर्णायक जीत सुनिश्चित करेगी।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *