रिपोर्ट आदिल अमान

कम्पिल/फर्रुखाबाद
जिलाधिकारी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के शुभारंभ पर नगर पंचायत कंपिल परिसर से स्वास्थ्य विभाग, ICDS विभाग, नगर विकास विभाग द्वारा जनजागरूकता हेतु आयोजित रैली को है झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष भी उपस्थित रहीं। रैली में आशा, आशा संगिनी, आंगनवाड़ी,ए एन एम, सी एच ओ, सफाई नायक आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली नगर पंचायत परिसर से प्रारंभ हुई और मैंन चौराहा से नगर में होते हुए रामेश्वरनाथ मंदिर के समीप द्रौपदी कुंड पर सम्पन्न हुई। तत्पश्चात डीएम द्वारा फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और विकसित उत्तर प्रदेश अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक सुझाव भेजने हेतु जागरूक किया। साथ ही ए सी एम ओ द्वारा संचारी रोग न होने पाए और 31 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान में जन समुदाय को जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान में आशा और आंगनवाड़ी द्वारा घर घर जाकर जागरूक किया जाएगा। रैली में लगे 150 कर्मियों द्वारा नारे, पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से नगर वासियों को जागरूक किया। इस अवसर पर एसडीएम, सीएचसी अधीक्षकशोभित कुमार,वी डिओ, HEO, BCPM, CDPO, EO, उपस्थित रहे।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *