-फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग, कुछ देर बाधित रहा यातायात।

रिपोर्ट विरेंद्र तोमर
बागपत/बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर शाम बड़ा हादसा टल गया। टोल नंबर एक के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद अचानक आग की लपटों में घिर गई। गनीमत रही कि कार में सवार बैंककर्मी ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बागपत से नोएडा की ओर जा रहे बैंक कर्मचारी अजीत अपनी कार से टोल नंबर एक के पास पहुंचे ही थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर के तुरंत बाद कार के इंजन से धुआं निकलने लगा। टोल कर्मचारियों ने स्थिति को भांपते हुए अजीत को कार से बाहर निकलने की चेतावनी दी। अजीत ने तत्काल वाहन से बाहर निकलकर खुद को सुरक्षित कर लिया। इसी बीच कार में भीषण आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे हटवाया और यातायात सुचारू कराया। बैंककर्मी अजीत ने बताया कि वे बागपत में अपनी ड्यूटी समाप्त कर नोएडा लौट रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने कहा कि टोल कर्मचारियों की सतर्कता और ईश्वर की कृपा से उनकी जान बच सकी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसा कार की तेज रफ्तार या यांत्रिक खराबी के कारण हुआ होगा

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *