-आशा और संगिनी कार्यकर्ताओं को रोग पहचान व रोकथाम का प्रशिक्षण दिया गया

रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/ बडौत/ बिनौली सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र पर संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनौली में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अमित गुप्ता ने की।
बैठक में डॉ. गुप्ता ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा, जबकि दस्तक अभियान 10 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इस अवधि में आशा और संगिनी कार्यकर्ता घर-घर जाकर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फिलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी आमजन को देंगी।
उन्होंने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड निर्माण, एनसीडी स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच जैसे कार्य भी इस अभियान में सम्मिलित रहेंगे। बैठक में यह निर्देश दिया गया कि प्रत्येक संगिनी प्रति माह कम से कम एक पुरुष नसबंदी (NSV) और प्रत्येक आशा कार्यकर्ता महिला नसबंदी (FST) एवं LSCS ऑपरेशन के लिए प्रेरित करें। कार्यकर्ताओं को रोगों की पहचान, उनके लक्षणों की जानकारी, रोकथाम और उपचार से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में एआरओ सुमेश कुमार, बीपीएम प्रवीण, बीसीपीएम प्रमोद कुमार, आयुष्मान मित्र गौरव शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ता नंदिनी (भडल गांव) को जिलाधिकारी अस्मिता लाल द्वारा सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई। अंत में डॉ. अमित गुप्ता ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि “अपने आसपास साफ-सफाई रखें, पानी जमा न होने दें और यदि किसी व्यक्ति में बुखार या अन्य लक्षण दिखाई दें तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।”

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *