रिपोर्ट शाहाना बेग

शाहजहांपुर। मंगलवार सुबह थाना कोतवाली क्षेत्र के बरेली मोड़ से आगे जलालाबाद रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर के सामने एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मक्का से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही फायर कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया। अग्निशमन अधिकारी डॉ. बी.एन. पटेल के नेतृत्व में दो फायर यूनिट्स तत्काल मौके पर रवाना हुईं। मौके पर पहुंचकर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि ट्रक बिहार से जलालाबाद की ओर जा रहा था। चालक जीशान अहमद ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। फायर सर्विस की त्वरित कार्रवाई और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, परंतु किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।