-गौसपुर गांव में प्रधानी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग।
-दर्जनभर हमलावरों ने घर पर चढ़ाई कर बोला हमला।
-एक युवक गंभीर रूप से घायल, दो युवक बाल-बाल बचे।
-गोली सिर और हाथ के पास से निकली।
-घायल को सीएचसी कमालगंज में भर्ती कराया गया।



रिपोर्ट के के
फर्रुखाबाद।
थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव गौसपुर में सोमवार देर शाम प्रधानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। देखते ही देखते विवाद ताबड़तोड़ फायरिंग में बदल गया। इस दौरान करीब एक दर्जन हमलावरों ने लाठी-डंडा, सरिया, चाकू और तमंचों से हमला बोल दिया।
घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो युवक बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि गोली युवक के सिर के ऊपर से और हाथ के पास से निकल गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में सीएचसी कमालगंज में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
फायरिंग और हमले की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। पूरा गांव दहशत के साए में है। सूचना पर पहुंची कमालगंज पुलिस ने हालात को काबू में किया और घटना की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह विवाद गांव की प्रधानी चुनावी रंजिश से जुड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और झगड़े की घटनाएं हो चुकी हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, और सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।