रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर
नगर से धूमधाम के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में राम दरबार व लवकुश की झांकियों ने मन मोह लिया
रामायण के रचयिता विश्व कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर मंगलवार को वाल्मीकि समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालुओं ने जयघोष करते हुए नगर में भक्ति और उत्सव का माहौल बना दिया।
शोभायात्रा का शुभारंभ शिवाला भवन गंगा दरवाजा से हुआ। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों लोकमान रोड, मुख्य चौराहा, पृथ्वी दरवाजा, जटवारा रोड, गल्ला मंडी, लोहाई बाजार, श्यामागेट और बजरिया से होती हुई नई बस्ती पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में महर्षि वाल्मीकि, राम दरबार और लवकुश की आकर्षक झांकियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया नगरवासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। पूरे मार्ग में जय महर्षि वाल्मीकि और जय श्रीराम के जयघोष गूंजते रहे। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने जलपान और प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के सतीश, राहुल, ब्रजेश, सौरभ, अमर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *