रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) फरुखाबाद नरेंद्र पाल सिंह ने जिले भर के सभी नोडल अधिकारियों एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालयो के प्रधानाचार्यो को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अपने अपने क्षेत्राधीन संचालित हो रहे सभी कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया जाए। निरीक्षण के दौरान यदि कोई
कोचिंग सेंटर बिना पंजीकरण अथवा रजिस्ट्रेशन के संचालित पाया जाता है। तो उसे तत्काल बंद कराया जाए। डीआईओएस ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा पुस्तकालय के नाम पर अवैध रूप से कोचिंग संचालित करने की शिकायते प्राप्त हुईं हैं। ऐसे संस्थानों की भी पहचान कर उन्हें तुरंत बंद कराते हुए उनकी सूची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। निर्देश में यह भी कहा गया है कि सभी नोडल अधिकारी इस कार्य में लापरवाही न बरतें और अपने क्षेत्र की पूरी रिपोर्ट निर्धारित समय में प्रस्तुत करे साथ ही सह जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह राठौर को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त कार्यवाही की समीक्षा प्रतिदिन करते हुए डीआईओएस को अवगत कराते रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता बनाए रखने और छात्रो के हितों की सुरक्षा के लिए यह कारवाई आवश्यक है। बिना पंजीकरण के संचालित कोचिंग संस्थान न केवल नियमों का उल्लघंन करते हैं बल्कि विधार्थियों के भविष्य से भी खिलवाड़ करते हैं।अतः ऐसे सभी कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *