रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के अंतर्गत कर्बला देवनगर बाजार समिति का शपथ ग्रहण समारोह राठौर धर्मशाला करबला में सम्पन्न हुआ। जिसमें व्यापारियों को उनके दायित्व एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई।
महानगर उपाध्यक्ष विकास लहरी ने कर्बला देवनगर बाजार समिति के अध्यक्ष दिलीप दीक्षित, वरिष्ठ महामंत्री अमरीश गुप्ता, विपिन गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ महामंत्री राजेश गुप्ता किशन राठौड,़ कोषाध्यक्ष बृजेश गुप्ता, संतोष यादव, वरिष्ठ उपाध्याय प्रताप सिंह राठौड,़ राजकुमार जैन, उपाध्यक्ष अजय कुमार जैन, विकास शर्मा, सौरव राठौर, विजय शंकर पांडे, कन्हैया सोनी, मंत्री निखिल शर्मा, अजय गुप्ता, सुमित राठौड, अमित गुप्ता, योगेश चक, विशाल राठौर को बनाया गया। वहीं मीडिया प्रभारी विशाल वर्मा को बनाया गया है। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों सहित 51 कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि दीपावली, धनतेरस के त्योहार आ रहा है। नगर के सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों की भव्य सजावट अपनी सीमा में रहकर करनी चाहिए। जिसमें बाजारों में जाम की स्थिति उत्पन्न न हों। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप योगेंद्र पाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना दक्षिण, अलकार चौधरी प्रांतीय उपाध्यक्ष, आकाश जैन, प्रांतीय युवा मंत्री रमाशंकर दादा, स्वतंत्र गुप्ता, नरेश पंजाबी, ओमप्रकाश राठौर आदि मौजूद रहे।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *