-सचिवों की समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर समाधान करने की मांग, अन्यथा उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद। ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति की एक बैठक विकाख खंड फिरोजाबार के सभागार में सम्पन्न हुई। बैैठक में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही व्यवहारिक कठिनाईयों एवं अधिकारियों द्वारा अनावश्यक दबाब बनाये जाने पर चर्चा की गई।
ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष अभयदीप सिंह ने कहा कि गौशाल संचालन में चार विभागों के संयुक्त की योजना है। जिसमें चार माह से धनराशि नहीं आ रही है, जबाबदेही सिर्फ सचिव पंचायत की तय की गई है। प्रभारी डीपीआरओ, एडीएम नमामि गंगे द्वारा पंचायत सचिवों व एडीओ पंचायत से अभ्रट व्यवहार किया जाता है। उनके द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। विजय यादव ने कहा कि जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर तहसीलों में अनावश्यक अभिलेक्ष मांगे जा रहे है। अनावश्यक देरी कर लाभार्थियों को परेशान किया जा रहा ह। सार्वजनिक अवकाश के दिन में बैठक आयोजित करना, देर रात्रि पंचायत सचिवालय से वीसी करना, महिला पंचायत सचिवों की सुरक्षा, समस्याओं का विरोध किया गया। महामंत्री आदित्य मिश्रा ने कहा कि अकारण पंचायत सचिवों का वेतन रोक दिया जाता है। ग्राम पंचायतों के अभिलेखों का आडिट करने के नाम आडीटरों द्वारा शोषण किया जाता है। प्रदीप सिंह ने कहा कि अन्य विभागीय कार्यो फार्मर रजिस्ट्री, क्राप सर्वे, एग्री स्टैक के कार्यो के लिए सचिवों पर दबाब बनाकर परेशान किया जा रहा है। सभी पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा पंचायत सचिवों की समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर समाधान किया जाये। जनपद के समस्त पंचायत सचिव व एडीओ सभी सरकारी व्हाट्सअप ग्रपों से लेकर शासकीय कार्यो का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बैठक की अध्यक्षता जितेंद्र यादव प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी एसोसियेश ने की।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *