-चारों जनपदों के एसएसपी/एसपी व नोडल अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

रिपोर्ट विरेंद्र तोमर
बागपत/ बागपत में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति विशेष अभियान के अंतर्गत बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने परिक्षेत्र के चारों जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत और हापुड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं मिशन शक्ति नोडल अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा गोष्ठी की।
बैठक में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत चलाए जा रहे अभियानों की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए डीआईजी ने महिला सुरक्षा, नारी सम्मान और अपराधों की रोकथाम से जुड़ी गतिविधियों की गहन समीक्षा की। गोष्ठी में जनपद मेरठ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा एवं नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक अपराध अवनीश कुमार,
जनपद बुलन्दशहर से एसएसपी दिनेश कुमार सिंह एवं एएसपी नगर शंकर प्रसाद,
जनपद बागपत से एसपी सूरज राय एवं एएसपी प्रवीण कुमार,
जनपद हापुड़ से एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह एवं एएसपी विनीत भटनागर शामिल रहे।महिला सुरक्षा को लेकर दिए गए सख्त निर्देश डीआईजी नैथानी ने मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और प्रत्येक अधिकारी अपने क्षेत्र में जवाबदेह रहकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वॉड द्वारा विद्यालयों, कॉलेजों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों व परिवहन केंद्रों पर नियमित गश्त की जाए तथा शरारती तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।
बीट पुलिस अधिकारी ग्राम, वार्ड और न्याय पंचायतों में भ्रमण कर महिला शिकायतों को चिन्हित करें और पीड़िताओं की अधिक से अधिक काउंसलिंग कराएं।
महिला अपराधों से संबंधित मामलों में त्वरित व प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पीड़िता के द्वार पर न्याय’ की भावना के तहत, पोक्सो एक्ट से जुड़े मामलों में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर शिकायत दर्ज की जाए।
जनपद स्तर पर आयोजित “जागरूकता दौड़” में अधिकाधिक महिलाओं व बालिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए।
नारी संरक्षण गृहों, कारागारों और परिवार परामर्श केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए।
महिला हेल्पलाइन नंबरों 1090, 112, 1076, 181 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि प्रत्येक महिला इनसे जुड़ सके।
पीड़िताओं से सम्मानजनक, विनम्र और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार अपनाया जाए तथा किसी प्रकार की असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महिला अपराधियों का सत्यापन अभियान मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत परिक्षेत्र के चारों जनपदों में महिला संबंधी अपराधों में प्रकाश में आए अपराधियों के सत्यापन हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
सिर्फ 24 घंटे में कुल 3884 अपराधियों का सत्यापन किया गया। इनमें जनपद मेरठ में 1676, बुलन्दशहर में 268, बागपत में 358,तथा हापुड़ में 1582 अपराधियों का सत्यापन किया गया।
डीआईजी नैथानी ने कहा कि महिला सुरक्षा से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करना ही पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को महिला सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार बनाया जाए और उनके कार्य की समय-समय पर समीक्षा की जा रही है।