रिपोर्ट विरेंद्र तोमर

बागपत, बडौत तहसील थाना रमाला पुलिस एवं स्वॉट टीम बागपत ने संयुक्त अभियान चलाकर एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मौके से लूटा गया मोबाइल फोन, अवैध तमंचा तथा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर ₹25,000 का इनाम घोषित था।
थाना रमाला क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 258/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, दिनांक 05 सितम्बर 2025 को शिकायतकर्ता अमित चौहान पुत्र सतपाल निवासी न्यू कालोनी, पटेल नगर, नजदीक रेलवे स्टेशन, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात अभियुक्तों ने उनकी वैगनआर कार (नंबर HR06AZ1824) से ₹15,000 नगद और मोबाइल फोन लूट लिया था। इस मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार व स्वाट टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की थी।
पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार रायके निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत रमाला पुलिस एवं स्वॉट टीम ने बुधवार को बरवाला गेट के पास घेराबंदी कर अभियुक्त को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर अभियुक्त ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में अभियुक्त घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन सैमसंग A52, एक अवैध तमंचा .32 बोर, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ऋतिक उर्फ गोविंद पुत्र जवाहर निवासी ग्राम हिलावड़ी थाना बड़ौत, जनपद बागपत (वर्तमान निवास शहजादनगर कच्चा, थाना बड़ौत) के रूप में हुई है। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय ने बताया कि जनपद में अपराधियों की धरपकड़ और अपराध नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *