-आंगनबाड़ी कर्मचारीओ का सरकार ने मानदेय नहीं बढ़ाया तो होगा संघर्ष


रिपोर्ट ब्यूरो चीफ,आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर।आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक बाज़पुर के सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में बैठक कर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री उत्तराखंड सरकार को संबोधित ज्ञापन भी सोपा।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मज़दूर संघ के प्रदेश महामंत्री सुमित सिंघल रहे।अध्यक्षता यूनियन की अध्यक्ष वृंदा द्वारा की गई और संचालन दमयंती चुफल द्वारा किया गाया।
बैठक को संबोधित कार्य हुए प्रदेश महामंत्री सुमित सिंघल ने कहा की
भारतीय मजदूर संघ आज विश्व जवाबी बड़ा श्रमिक संगठन है जो हर क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिकों का नेतृत्व कर रहा है उनकी माँगो को लेकर संघर्ष कर रहा है।परंतु उन्हें अन्य कर्मचारियों की तरह न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। बहुत कम वेतन में इतना सब काम करने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा।लाभ दिया जा रहा है और ना ही पीएफ ,बोनस भी कर्मचारियों को नहीं दिया।इसलिए संगठन ने यह निर्णय लिया है कि 16 को पूरे प्रदेश में संपूर्ण जिलो में ज़िला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज़िला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा। जिसमें न्यूनतम 24000 मासिक मानदेय की मांग,सेवाओं का स्थायीकरण कार्यभार के अनुपात में वेतन
पेंशनएवं अन्य सुविधाओं की मांग की।वरिष्ठ कार्यकर्ता डीसी नौटियाल,
वृन्दा,दमयन्ती चुफाल,गुरप्रीत कौर,
,भगवती,जसवीर कौर,दया,तारावती
आरती,संगीता,प्रमीला,निर्मला साहनी,कविता,रजनी शर्मा
बबीता आदि थी।