रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद।शिकोहाबाद मैनपुरी चौराहे के निकट सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। मृतक की पहचान नहीं हों सकी है। बुधवार की दोपहर में सड़क पार कर रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का शव घंटो सड़क पर पड़ा रहा। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।