रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद। जनपद की अलग-अलग थाना पुलिस ने नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थाना नारखी पुलिस ने छापामारकर शेरू पुत्र फेज मौहम्मद निवासी नारखी तालूका को अश्लील हरकतें करते हुए गिरफ्तार किया है। थाना एका पुलिस ने छापामारकर मंजीत उर्फ भोले पुत्र शिवराज सिंह निवासी मकरंदपुर थाना एका, गिर्राज पुत्र श्रीनिवास निवासी नगला गलुआ थाना अवागढ एटा को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थाना दक्षिण पुलिस ने छापामारकर आधा दर्जन लोगों को हारजीत की बाजी लगाते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गये जुआरियों में लालसिंह निवासी मुरलीनगर, अनिल यादव निवासी जनजीवन रामनगर, अब्बू उर्फ सलीम लेबर कॉलौनी, निकेतन वर्मा निवासी सुहागनगर, केशव यादव निवासी हिमायुपूर, कालीचरन निवासी मुरलीनगर थाना दक्षिण को पकड़ा है। जिनके पास से 4580 रू. नगद बरामद हुए है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *