×

बिजली चोरी करने वालों ने चेकिंग करने गए अधिकारियों को भद्दी भद्दी गालियां दे कर ब लाठियां फटका करखेतों में दौड़ाया।

क्राइम रिपोर्टर सुधीर कुमार

कंपिल/फर्रूखाबाद
सिवारा बिजली उपकेंद्र भरथरी के मजरा
बादाम नगला में जेई रविन्द्र प्रताप के साथ लाइनमैन सौरभ गौतम धर्मेंद्र शाक्य संदीप दुर्योधनआदि टीम के साथ मौके पर पहुंचे आरोप है कि बादाम नगला में खेतों में एलडी लाइन से लगभग तीन सौ मीटर दूरी से तीन
एचपी की बिजली मोटर से अवैध तरीके से खेतो में पानी भरते हुए देखा गया जिसकी जानकारी की
जानकारी लेते ही वह लोग उखड़
गए ब गाली गलौज करते हुए लाठी लेकर पूरी टीम पर हमलावर हो गए
जेई साहब सहित पुरी टीम के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया
जिसकी शिकायत लाइनमैन
सौरव ने सिवारा चौकी पर लिखित तहरीर दी जिसमें कार्यवाही की मांग की है चौकी इंचार्ज ने बताया कि शिकायत मिली है मौके पर पुलिस गई थी
उस समय कोई मिला नही पूरे मामले की जांच की जा रही है
उकसे बाद कार्यवाही की जाएगी

Previous post

अमरनाथ महाविद्यालय के ग्राउंड पर ब्रज प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पुलिस प्रशासन एवं पत्रकारो में एकादश मैच

Next post

वंचितों,शोषितो का हथियार बनकर उन्हें हक़ और सम्मान दिलाकर मुख्य धारा से जोड़े – रामनिवास यादव

Post Comment

You May Have Missed