×

आईटीआई पुलिस ने गुम हुये मोबाइल वापस लोटाए

ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन ईस्ट इंडिया टाइम्स

उत्तराखंड
काशीपुर/ उधमसिंह नगर: थाना आईटीआई पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाईल फोन को बरामद कर लौटाया:-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र मे गुम होने वाले मोबाईल फोन को “CEIR (central equipment identify register) Portal” के माध्यम से बरामद करने सम्बन्धी निर्देश दिये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन मे CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम हुऐ मोबाईल फोन को बरामद करने सीसीटीएनएस पोर्टल में नियुक्त हे० कानि० हेम चन्द्र और कानि०834 संदीप नेगी द्वारा गुम हुए मोबाइल का डाटा पोर्टल में अपलोड कर CEIR पोर्टल पर रोज निगरानी रखते हुए आज दिनांक 17-07-2024 को 1-संतोष खैर पुत्र गंगा सिंह निवासी राधे हरि डिग्री कॉलेज छात्रावास थाना आईटीआई जिला ऊधम सिंह नगर का मोबाईल फोन- Realme C3 कीमत 10,000/-रु0, 2- नवनीत सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी राजाजीपुरम कॉलोनी हेमपुर स्माइल थाना आईटीआई जनपद ऊधम सिंह नगर का मोबाईल फोन- Oppo A78 कीमत 16,500/-रु0 और 3- मनीष कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी गढ़वाल सभा जसपुर खुर्द थाना आईटीआई जनपद ऊधम सिंह नगर का मोबाईल फोन- Redmi 11prime 5G कीमत 13000/-रु0 जो थाना आईटीआई क्षेत्रान्तर्गत गुम हो गये थे। उपरोक्त तीनों मोबाईल फोन को बरामद कर आज मोबाइल स्वामी उपरोक्तगणों को उनके मोबाइल फ़ोन बरामद होने की जानकारी देकर थाना आईटीआई बुलाया गया तथा बरामदा फोन को उन्हें प्रदान किया गया। मोबाइल फोन स्वामी द्वारा खोये फोन प्राप्त कर अत्यधिक खुश हुए तथा पुलिस के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
बरामदगी मोबाईल फोन :-
1-मोबाईल फोन- Realme C3 कीमत 10,000/-रु0
2-मोबाईल फोन- Oppo A78 कीमत 16,500/-रु0
3-मोबाईल फोन- Redmi 11prime 5G कीमत 13000/-रु0

Post Comment

You May Have Missed