×

मैं विकास के मामले में सब पार्षदों को पीछे छोडूंगामोहब्बत की दुकान की हकीकत समझकर जनता की सेवा करूंगा=जाहिद अंसारी माजरा

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट फैयाज अहमद/

देहरादून/उत्तराखंड/
माजरा वार्ड नंबर 77 में कांग्रेस प्रत्याशी जाहिद अंसारी ने रैली निकालकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया जाहिद अंसारी ने अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ माजरा में रोड पर बाइक व पैदल रैली निकाल कर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर लोगों से डोर टू डोर जाकर संपर्क किया जाहिद अंसारी ने कहा कि मैं राहुल गांधी की तर्ज पर जनता की सेवा करूंगा कि कैसे भारतीय जनता पार्टी मुसलमान का उत्पीड़न कर रही है कैसे मुसलमानी मद्रास की जांच कर कर उनको अवैध बता रही है कहीं थूक जिहाद का नाम ले रही है उन्होंने कहा कि मुसलमान होशियार रहे सावधान रहें भारतीय जनता पार्टी को वोट देने से होशियार रहे जाहिद अंसारी ने कहा कि अभी वक्त बोर्ड के अध्यक्ष ने बयान दिया है कि मद्रास में क्या-क्या पढ़ाया जाएगा यह भी क्षेत्र के लोगों को याद रखना है जाहिद अंसारी ने कहा कीमाजरा क्षेत्र में दो जगह पानी की समस्या है जहां के लोग पिछले दिनों बहुत परेशान रहे हैं मैं सबसे पहले पानी की निकासी की समस्या का समाधान कराऊंगा जाहिद अंसारी ने कहा की अगर आवश्यकता पड़ी तो मैं यह काम अपने खर्चे पर कर कर जनता को दिखाऊंगा जाहिद अंसारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कैसे सांप्रदायिक बयान देकर जनता में जहर घोलने का काम कर रही है हिंदू मुसलमान की राजनीति कर अपना हित साथ रही है धरातल पर कोई काम भारतीय जनता पार्टी का नजर नहीं आ रहा है जाहिद अंसारी ने कहा कि सबको मालूम है कि पिछले मेयर के टाइम में कितने घोटाले नगर निगम में हुए हैं जाहिद अंसारी ने कहा क्या गारंटी है कि आगे भी घोटाले नहीं होंगे जाहिद अंसारी ने कहा कि मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है उन्होंने वार्ड नंबर 77 की जनता का आवाहन किया कि आने वाली 23 तारीख को मुझे वोट करके कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें ताकि मैं क्षेत्र में विकास कार्य कर सकूं इस अवसर पर अयूब अकेला शहजाद अंसारी शाहिद अंसारी महबूब मुरसलीन दीपक गुलानि तहसील अंसारी फरमान अंसारी नौशाद अंसारी आदि भारी संख्या में महिलाएं भी साथ रहीं

Post Comment

You May Have Missed