×

प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज जौहडी में 88 लाख रुपए की निर्माणधिन परियोजना का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता को देखकर जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त नोटिस के दिए निर्देश बागपत में शासन द्वारा राजकीय विद्यालय उनकी सुविधाओं के विकास के लिए प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत राजकीय स्कूलों में कार्य कराए जा रहे हैं जिसके क्रम में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ग्राम जौहड़ी अंगदपुर में 88 लाख रुपए की परियोजना शौचालय ब्लॉक ,मल्टीपरपज हॉल व पुस्तकालय कक्ष के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया यह परियोजना 15 मार्च 2024 से प्रारंभ की गई थी इसके बावजूद अभी मात्र 20% कार्य ही पूर्ण हो पाया है कार्य की धीमी गति को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कार्य की गुणवत्ता भी अत्यधिक खराब मिलने पर यूपीपीसीएल अधिशासी अभियंता को नोटिस दिया जिलाधिकारी ने कहा यह परियोजना 14 सितंबर तक पूर्ण होनी है जिसकी अभी संभावना भी पूर्ण होने की नहीं लग रही है कार्य में खराब गुणवत्ता की ईट लगाई जा रही है जिन्हें ईंट परिवर्तित करने के निर्देश दिए ईंट की स्टेन्थ 150 होनी थी जो100 के लगभग थी उन्होंने कार्य की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश और कार्य में तीव्रता लाये जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कार्य को खराब गुणवत्ता के साथ कार्य करने वालों की जवाब देही तय की जाएगी उन्होंने यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर व अधिशासी अभियंता और संबंधित ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि परियोजना अपनी कार्य अभी तक भी पूर्ण नहीं होगी तो इसका इस सत्र बच्चों को क्या लाभ प्राप्त होगा।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जौहड़ी अंगदपुर का निरीक्षण किया विद्यालय में 235 छात्राएं पंजीकृत हैं जिसमें से आज 120 छात्राएं उपस्थित मिली 6 अध्यापिका कार्यरत्त है हिमांशु कनिष्क सहायक राजकीय पुस्तकालय बड़ौत में संबंध हैं जो पुस्तकालय संचालित भी नहीं है और विद्यालय में कोई कनिष्क सहायक और भी नहीं है इस लापरवाही को देखते हुए डीआईओएस व कनिष्क सहायक हिमांशु का स्पष्टीकरण के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने विद्यालय में शिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली और उनसे ज्ञानवर्धक और भविष्य को लेकर क्या योजना है उसके बारे में वार्ता की।इस अवसर पर अधिशासी अभियंता पीडी अतुल कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना प्रधानाचार्य अलका चौहान सहित आदि उपस्थित रहे।

Previous post

न्यू एरा वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

Next post

स्नेह स्पर्श मुहिम ने बच्चे के जन्मदिन पर रोपे 21 पौधे**पेड़ रोपण के साथ संरक्षण भी जरूरी – बाजवा हर मांगलिक अवसरों पर हो पौधारोपण

Post Comment

You May Have Missed