ससुराल मे रह रहे यूवक ने पी ड़ाई, हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/
फर्रुखाबाद जनपद कासगंज के थाना सिडपुरा के गांव मड़ियन नगला निवासी सागर (20) को ससुरालीजन गंभीर हालत मे सीएचसी लाये जहाँ ससुरालीजनों ने बताया कि उसने डाई पी ली है। वही साथ आई सागर की पत्नी आरती ने बताया कि हमारी शादी को 6 महीने हुए है मेरे पति दिल्ली मे काम करते थे उनका वहाँ काम लगा नहीं तो वह डेढ़ महीने से हमारे साथ अपनी ससुराल क्षेत्र के गांव लुधइया मे रह रहें है। हमसे या ससुराल मे किसी भी प्रकार की कोई बात नहीं हुई। शाम को ये घर आये तो शराब पी कर आये और घर मे रखी डाई पी ली।जब उसे उल्टियां हुई और हालत बिगड़ी जब हम अस्पताल लेकर दौड़े।
Post Comment