×

वन विभाग के परमिशन के बगैर प्रधानाचार्य ने चुपचाप इंटर कॉलेज के अन्दर खड़े हरे नीम के पेड़ों को दिया कटवा

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज जहां एक तरफ सरकार पेड़ों के लगाने के लिए अभियान चलाता है। और पेड़ों के लगाने के लिए करोड़ों का बजट जारी करता है।और पेड़ों को लगाने के लिए विघालय और प्रशासन आगे रहकर लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक करते हैं। पर एक इंटर कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने वन विभाग के परमिशन के बगैर ही हरे नीम के पेड़ों को ही कटवा दिया। पेड़ काटने की सूचना जब वन विभाग के अधिकारियों को मिली तो क्षेत्रीय वन रक्षक ने इंटर कॉलेज पहुँच कर कटे हुए पेड़ों को अपनी सुपुर्दगी में लेते हुए वन अधिकरियों को अवगत कराया। ठठिया थाना क्षेत्र के सुर्सी गाँव के पास मकनपुर रसूलाबाद मार्ग पर लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज बना हुआ। बीते सोमवार को विघालय प्रबंधक अशोक कुमार कटियार व प्रधानाचार्य धर्मपाल ने मिलकर विघालय परिसर मे लगे दो हरे नीम के पेड़ को कटवा दिया। स्थानीय लोगों ने गुरुवार को पेड़ काटने की सूचना वन विभाग के अधिकरियों को दे दी।सूचना पर पहुंचे वन रक्षक पुरूषोंतम कुमार ने लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज परिसर मे कटे पडे नीम के बोटो को बरामद कर लिया। और कटे बोटो की नाप की वन रक्षक पुरूषोंतम कुमार ने बताया की वन संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जायेगा

Previous post

प्रदेश सरकार के वन मंत्री प्रधान मुख्य संरक्षक ‌‌विभागाध्यक्ष पहुंचे फिरोजाबाद घायल वन कर्मियों का जाना हाल-चाल बन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

Next post

व्यापारियों के यहां हुई चोरियों का खुलासा न होने पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने एसपी से मुलाकात कर सौपा ज्ञापन

Post Comment

You May Have Missed