कन्नौज जिला कारागार में पॉक्सो एक्ट में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , परिजनों का हंगामा
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार


कन्नौज। जिला कारागार अनौगी में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज गया है। बंदी पॉक्सो के मामले में 07 माह से विचाराधीन था। शुक्रवार को आरोपी की मां कारागार में मिलाई करने के बाद घर पहुंची थी, उसके बाद मौत की सूचना पहुंच गई। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर निवासी सूरज (20) पुत्र फूल सिंह सिसोदिया 22 जुलाई 2024 को पाक्सो के आरोप में जेल में बंद हुआ था। जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन जेल प्रशासन पर बेटे की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। दूसरी ओर बताया गया कि बंदी ने पाकशाला के स्टोर रूम में गमछे का फंदा लगाकर लोहे के पाइप से लटक कर आत्महत्या कर ली। मामले में हंगामे की जानकारी मिलते ही सीओ सदर कमलेश कुमार, कोतवाल आलोक दुबे भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ जेल पहुंच गये। सीओ ने हंगामा कर रहे परिजनों को हर पहलू पर जांच करने का आश्वासन देकर शांत कराया। मां का कहना है कि वह अभी मिलाई कर घर लौटी ही थी। पुलिस प्रथम दृष्टया मौत का कारण फंदा लगाकर आत्महत्या करने को मान रही है। सीओ का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आयेगा। शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के सामने पैनल से कराया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लेकर जांच शुरू कर दी है।
Post Comment