×

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर अमेठी से फिरोजाबाद जा रही मुर्गों से भरी गाड़ी पिकप पलटी ग्रामीणों ने जमकर की मुर्गों की लूट

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। अमेठी से फिरोजाबाद जा रही एक पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पिकप पर मौजूद मुर्गे बड़ी संख्या में सड़क पर बिखर गये।आसपास के ग्रामीणों को जब पिकप पर मुर्गों के होने की जानकारी हुई तो बढ़ी संख्या में ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। इसके बाद तो नजरा देखने लायक था। जिस ग्रामीण के हांथ जितने मुर्गे लगते वो लूटपाट जैसी स्थित पैदा कर देता। कई ग्रामीण तो मुर्गों को अपने साथ भी उठा ले गये। मामले की जानकारी सकरावा पुलिस को हुई तो पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद मुर्गों की लूटपाट का प्रयास करने में लगे ग्रामीणों को मौके से खदेड़ा गया। स्थित यह हो गई कि, ग्रामीणों के हंगामे के कारण सकरावा पुलिस ने लाठियां पटक कर ग्रामीणों को भगाया।
दुर्घटना में घायल पिकप चालक और सहायक को
स्थानीय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। मुर्गों की लूटपाट के दौरान ग्रामीणों के जमघट के कारण कुछ समय के लिये यातायात भी अवरुद्ध हुआ, लेकिन पुलिस द्वारा कुछ समय बाद स्थित को सामान्य किया गया। लूटपाट से बचे हुये मुर्गों को पुलिस द्वारा सुरक्षित किया गया।

Previous post

कन्नौज जिला कारागार में पॉक्सो एक्ट में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , परिजनों का हंगामा

Next post

घर से खाना खाकर निकले ग्रामीण का शव पानी में तैरता हुआ मिला परिजनों में मचा कोहराम

Post Comment

You May Have Missed