कक्षा 2 का छात्र फांसी पर झूला, हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव कटिया निवासी वसीम का 9 वर्षोय पुत्र फहीम को परिजन गंभीर हालत मे सीएचसी लाये जहाँ इलाज के दौरान फहीम की मां हसीना बेग़म ने बताया कि फहीम गांव के ही प्राइमरी स्कूल मे कक्षा 2 में पड़ता है वह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था रास्ते मे पता नहीं क्या हुआ गांव के ही बच्चे उसे गंभीर हालत मे घर लाये और बताया कि इसने फांसी लगा ली है यह सुन परिजनों के हाथ पाव फूल गए जबकि गर्दन पर गंभीर निशान थे परिजन उसे सीएचसी लाये जहाँ उसका इलाज हुआ।
Post Comment