×

ये लो दूल्हा ही बदल दिया लड़के बालों ने,लड़की बालों ने बारात को बैरंग लौटाया, दुल्हन के हाथों मे मेहदी लगी की लगी रह गई

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के एक गांव मे सोमबार की रात एक बारात आनी थी बारात की पूरी तैयारियां हो गई थी। लड़की बालों के यहाँ रिस्तेदार और मेहमान सभी लोग आ गए थे गांव मे चारों और खुशनुमा माहौल था लड़की बालों ने नास्ते से लेकर खाने तक का पूरा इंतजाम कर रखा था। बस सभी को बारात आने का इन्जार था और वह घड़ी भी आ गई कि देर रात बारात भी आ गई। लड़की बाले बरातियों की आओ भगत मे लग गए पानी से लेकर नास्ते तक का प्रोग्राम चालू हो गया तभी एक हबा ऐसी चली कि सब लोग दंग रह गए लड़की बालों का आरोप था कि शादी के लिए जिस लड़के को पसंद करा था। वह लड़का बो था ही नहीं लड़के बाले दूसरे लड़के को दूल्हा बना कर ले आये चारों तरफ काना फूसी होने लगी और पूरी बारात मे मातम छा गया वहीं लड़की बालों ने बारात को बैरंग बापस कर दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि कही ऐसा होता है उस लड़की से पूंछो कि उसने कितने सपने सजॉय होंगे उसके हाथों मे लगी मेहदी लगी की लगी रह गई।लड़की के बाप की भी मौत हो चुकी है और लड़की बालों का कितना नुकसान हुआ होगा। फिलहाल बारात लौट जाने के कारण हर ग्रामीण दुखी था।

Previous post

दिन में गर्मी व रात में मौसम के बदलते क्षेत्र में सर्दी खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या बड़ी।

Next post

माता पिता ने बेटे पर गाली गलौज का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग की

Post Comment

You May Have Missed