दिन में गर्मी व रात में मौसम के बदलते क्षेत्र में सर्दी खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या बड़ी।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
सीपी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल व समर्पण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम भोगपुर के शिव मंदिर के बाहर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान डालचंद, महिपाल, अनिल कुमार, मनोहर लाल व अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर शिवम त्रिपाठी ने किया। स्वस्थ परीक्षण कैंप में बदलते मौसम को देखते हुए सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार व पेट से संबंधित मरीजों की बहुतायत रही। इसके अलावा नाक, कान, गला, न्यूरो व हड्डी से संबंधित मरीज का भी उपचार किया गया। गंभीर मरीजों को अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जहां पर चिकित्साधीक्षक डॉक्टर मंगल पांडे द्वारा समुचित उपचार व दवाइयां दी गई।
अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉक्टर अदिति तिवारी व जनरल सर्जन अभिनव तिवारी ने भी मरीजों का उपचार किया। कैम्प में ग्राम नूरपुर गढिया, धर्मपुर, जोगपुर के मरीज ने अपना उपचार कराया। कुल 160 मरीज का निशुल्क उपचार व दवाइयां वितरित की गई। इस दौरान गोपी सक्सेना, नितिन गंगवार, विमल सिंह राजीव सक्सेना सहित अनेक लोग उपस्थित रहे हैं।
Post Comment