24 फरवरी से शुरू होगी यू०पी० बोर्ड परीक्षा, जिलाधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/ डीएम अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 हाई स्कूल /इंटरमीडिएट परीक्षाओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी ,सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से संबंधित जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का पूर्व निरीक्षण सुनिश्चित करें और यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। इसमें विशेष रूप से बिजली, पानी, शौचालय, चिकित्सा सहायता, जनरेटर, एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पूर्व पूरी तरह तैयार कर लिया जाए ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से प्रारंभ होकर 12 मार्च 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। जनपद बागपत में इस वर्ष कुल 13,549 हाई स्कूल एवं 14,578 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। परीक्षा संचालन के लिए जनपद में कुल 37 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर नकल की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु सभी केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर रिकॉर्डिंग क्षमता कम से कम 30 दिनों की होनी चाहिए, सीसीटीवी कैमरे एक कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे ताकि परीक्षा की निगरानी प्रभावी ढंग से की जा सके।, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरों के साथ डीवीआर और राउटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि परीक्षा अवधि के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। किसी भी प्रकार की तकनीकी या संरचनात्मक कमियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़ एकत्रित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
जिलाधिकारी ने परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम को निर्देश दिए कि परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों तक सुगम परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। विशेष रूप से दोनों पालियों की परीक्षा समाप्ति के बाद विद्यार्थियों के सुरक्षित आवागमन के लिए पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा संचालन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए समस्त परीक्षा केंद्रों पर सतर्कता बरती जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना ,समस्त एसडीम सहित अधिकारी उपस्थित रहे है।
Post Comment